Home » पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर शिक्षक संघ ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर शिक्षक संघ ने चलाया पोस्टकार्ड अभियान

by admin

आगरा। पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर एक बार फिर बहुजन शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पेंशन बहाली की मांग को लेकर बहुजन शिक्षक संघ ने चरणबद्ध आंदोलन चलाने की शुरुआत कर दी है। पहले चरण में शिक्षक संघ अपनी इस मांग से सूबे के मुखिया को रूबरू कराने के लिए पोस्टकार्ड डालो अभियान की शुरुआत की है।

पोस्टकार्ड अभियान के तहत बहुजन शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य नेशनल मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंदारी पर एकत्रित हुए जहाँ सभी लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पोस्टकार्ड लिखे और इस अभियान की शुरुआत की गई। सभी लोगों ने सूबे के मुखिया से पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए लिखा और इसे लागू कराने की मांग की।

बहुजन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह का कहना था कि सरकार ने पेंशन व्यवस्था को खत्म कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। सेवानिवृत्त कर्मचारी इस पेंशन के सहारे ही अपनी जिंदगी गुजर बसर करता था लेकिन इस व्यवस्था के बंद होने से अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है।

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह गौतम का कहना है कि सूबे के मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर पुरानी पेंशन बहाली एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का प्रांतीय करण करने के लिए पोस्टकार्ड डालो अभियान की शुरुआत की गई जिससे सूबे के मुखिया शिक्षकों की समस्या जान सके और इस मांग को पूरा करें।

इस दौरान जयंती राम, रवी प्रकाश, धर्मवीर सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment