Home » शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी, स्नातक सीट पर भी भाजपा ख़ेमे में मायूसी

शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी, स्नातक सीट पर भी भाजपा ख़ेमे में मायूसी

by admin
Teachers' seat wins independent candidate, bachelor's seat also disappoints BJP

Agra. खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य (MLC) चुनाव की मतगणना में शिक्षक सीट पर चौंकाने वाली स्थिति देखी गयी है। जहां एक तरफ मतदान (Voting) से पूर्व जीत का दावा कर रहे भाजपा (BJP) के डॉ. दिनेश वशिष्ठ (Dr Dinesh Vashishth) की चुनाव (Election) में हार हुई है तो वहीं पिछले 24 साल से इस सीट पर काबिज शर्मा गुट के जगबीर किशोर जैन की भी करारी हार हुई है। शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ आकाश अग्रवाल (Dr Akash Agrawal) ने बारी माजी है। दूसरी वरीयता में डॉ आकाश को 6690 वोट मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) डॉ दिनेश वशिष्ठ को 4319 वोट मिले। उन्‍होंने भाजपा उम्‍मीदवार डॉ. दिनेश वशिष्‍ठ को 2376 वोटों से हरा दिया है। अब आकाश अग्रवाल को विजयी प्रमाण पत्र मिलना बाकी रह गया है।

गुरुवार रात भर चली शिक्षक सीट की मतगणना के दौरान ही निर्दलीय प्रत्याशी (Independent Candidate) डॉ आकाश अग्रवाल की जीत का रास्ता तय हो गया था जिसके बाद न केवल भाजपाई ख़ेमे में मायूसी छाई रही बल्कि छोटी-मोटी बातों पर झगड़े और दवाब बनाने की खबरें सामने आईं। रिकॉउंटिंग (Recounting) का दवाब बनाया गया। इस पर डॉ. आकाश अग्रवाल ने ट्वीट (Tweet) कर खुद को विजेता घोषित किया और निर्वाचन अधिकारियों से उन्हें जीत का प्रमाण देने की बात कही।

वहीं स्‍नातक सीट पर रात भर चली मतगणना में जहां पहले सपा प्रत्याशी (Sapa Candidate) डॉ असीम यादव सबसे आगे चल रहे थे तो वहीं अब निर्दलयी प्रत्‍याशी डॉ हरि किशोर तिवारी (Dr Hari Kishor Tiwari) आगे निकल गए हैं। स्नातक सीट पर रोचक मुकाबलेे के तीसरे चरण में निर्दलीय हरि किशोर को 11855 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी डॉ असीम यादव को 11376 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह हैं, मानवेंद्र सिंह को 10144 वोट मिले हैं। तीसरे चरण में कुल 41994 वोट गिने जा चुके हैं। स्नातक सीट पर चौथे चरण की मतगणना शुरू हो चुकी है। इसमें करीब दो घंटे का समय लगेगा।

Related Articles