Agra. पीड़ित कारोबारी की मजबूरी का फायदा उठाकर एक तांत्रिक ने उसे अपना शिकार बनाया। उसके परिवार का इलाज करने के बहाने लगभग ढाई लाख रुपए ठग लिए। तांत्रिक की तंत्र विद्या से कोई फायदा न मिलने पर व्यापारी ने तांत्रिक से अपने रुपए वापस मांगे तो तांत्रिक ने नामी-गिरामी माफिया डॉन अतीक अहमद की धमकी दे डाली। इस धमकी से व्यापारी डर गया। जैसे तैसे हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया।
कारोबारी गौरव सारस्वत ने बताया कि उनकी रूई की मंडी बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान है। करीब 9 महीने पहले तारिक जाफरी उनकी दुकान पर कॉस्मेटिक सामान खरीदने आया था। मौलाना तारिक ने बातचीत के दौरान उसने खुद को तांत्रिक बताया। उसने कहा कि उसकी दुकान को किसी ने बांधकर रखा है। इसका इलाज करना होगा। गौरव, मौलाना तारीख की बातों में फंस गया। इसी बीच गौरव के बच्चे भी बीमार पड़ गए। तो उसे उसकी बातों पर यकीन होने लगा।
जानकारी होने पर मौलाना तारिक ने खुद बच्चों का इलाज करने की बात गौरव से कही। बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास तक नहीं जाने दिया। गौरव ने बच्चों के इलाज पर लगभग ढाई लाख रुपये खर्च कर दिए। मौलाना तारिक के इलाज से फायद नहीं मिला तो गौरव ने खर्च हुए करीब ढाई लाख रुपये वापस मांगने शुरू कर दिए।
गौरव का आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर मौलाना तारिख ने कहा कि मैं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में रहता हूँ। कुख्यात डॉन से मेरे संबंध है। अगर कुछ कहा तो तेरे परिवार को कटवा दूंगा। तेरे परिवार की लाशों का पता भी नहीं लगने दूंगा। इससे व्यापारी डर गया। काफी दिनों में हिम्मत जुटाई और थाना शाहगंज में तहरीर दी जिसपर शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस मुकदमा दर्ज होने के बाद तांत्रिक की धरपकड़ में जुट गई है।