Home » रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा, लोग घरों से बर्तन लेकर रिफाइंड भरने दौड़े

रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा, लोग घरों से बर्तन लेकर रिफाइंड भरने दौड़े

by admin
Tanker full of refined overturned, people took utensils from homes and ran to fill refined

कासगंज। कासगंज—बरेली मार्ग पर रिफाइंड से भरा टैंकर पलटा। लोग घरों से बर्तन लेकर रिफाइंड भरने दौड़े।

सोरों कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह हादसा हो गया। भगवान वराह की मूर्ति के पास बने मोड़ पर रिफाइंड से भरा टैंकर पलट गया। यह गुजरात से उत्तराखंड के किच्छा जा रहा था।

टैंकर पलटने से कई जगह से फट गया। रिफाइंड सड़कों पर बहने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पहुंच गए। लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर दौड़ पड़े। भारी भीड़ जुट गई। वे रिफाइंड भरने लगे। बताया जा रहा है कि टैंकर से बह रहा सैकड़ों लीटर रिफाइंड लोगों ने भर लिया। इस कारण वहां जाम लग गया। सूचना पर पुलिस आ गई।

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। तब जाकर भीड़ छंटी। इसके बाद टैंकर को क्रेन से उठवाया गया। तब जाम खुला।

Related Articles

Leave a Comment