Home » प्रेस वार्ता कर रहे कथावाचक देवकीनंदन हुए गिरफ़्तार, कहा – ये लोकतंत्र की हत्या

प्रेस वार्ता कर रहे कथावाचक देवकीनंदन हुए गिरफ़्तार, कहा – ये लोकतंत्र की हत्या

by pawan sharma

आगरा। एससी एसटी एक्ट के विरोध में मोर्चा खोले हुए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर और उनके समर्थकों को कमला नगर के एक होटल से गिरफ्तार किया जहां पर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर एससी एसटी एक्ट के विरोध में एक प्रेस वार्ता कर रहे थे।

कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी अभिषेक सिंह, सीओ रितेश कुमार सहित कई थानों का फोर्स मौजूद था। कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी कर पुलिस ने सभी को पुलिस लाइन भेज दिया। कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक और एससी एसटी एक्ट का विरोध कर रहे सवर्ण समाज के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर का कहना था कि यह लोकतंत्र की हत्या है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन पुलिस ने इस अधिकार को छीनते हुए लोकतंत्र की हत्या कर दी है। इसलिए उन्हें प्रेस वार्ता करने से रोक दिया गया।

एससी एसटी एक्ट का विरोध कर रहे है समाज के नेता मुरारी लाल गोयल का कहना था कि पुलिस तानाशाही कर रही है। कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की आज खंदौली में भी सभा होनी थी लेकिन प्रशासन ने उसकी भी अनुमति ना देकर काले कानून को लागू कराने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं विनय अग्रवाल का कहना था कि पुलिस प्रशासन उन्हें जेल में भी डाल देगी इसके बावजूद भी वह अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे क्योंकि एससी एसटी एक्ट के कारण आज भय की स्थिति पैदा हो गई है।

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना था कि कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पर प्रेस वार्ता करने की किसी तरह की अनुमति नहीं थी जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी की गई है।

Related Articles

Leave a Comment