Home » फॉरएवर वेबसाइट से लीजिये ऑनलाइन हेल्दी और ब्यूटीफुल रहने के टिप्स

फॉरएवर वेबसाइट से लीजिये ऑनलाइन हेल्दी और ब्यूटीफुल रहने के टिप्स

by pawan sharma

आगरा। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी की विवेक यादव पत्नी दीपिका यादव ने फॉरएवर नाम की वेबसाइट को लॉन्च किया है। रेलवे अधिकारी क्लब में फॉरएवर वेबसाइट लॉन्च के मौके पर दीपिका यादव के पति और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी विवेक यादव भी मौजूद रहे। फॉरएवर वेबसाइट के जरिए वरिष्ठ रेलवे अधिकारी विवेक यादव की पत्नी दीपिका यादव शहर और देश भर की युवतियों-महिलाओं को फिट रहने के तरीके ऑनलाइन सिखा रही हैं। दरअसल आपको बताते चलें कि इससे पहले वरिष्ठ रेलवे अधिकारी विवेक यादव की पत्नी दीपिका यादव ने फॉरएवर नाम की एक बुक को लॉन्च किया था। जिसको लेकर शहर भर की महिलाओं और युवतियों ने इस बुक को खासा पसंद किया था।

इस वेबसाइट को लॉन्च करने वाली दीपिका यादव का कहना था कि बुक लॉन्च होने के बाद महिलाओं में खासा उत्साह था जो WhatsApp, सोशल मीडिया और मैसेंजर के जरिए फिट रहने के नुस्खे सीख रही थी। व्यस्त होने के कारण महिलाओं को समय पर टिप्स नहीं मिल पा रही थी। यही वजह है कि दीपिका यादव ने आज अपनी वेबसाइट फॉरएवर को लॉन्च कर दिया है। रेलवे अधिकारी क्लब में वेबसाइट लांच करने वाली दीपिका यादव ने इस मौके पर शहर भर की युवतियों और महिलाओं के साथ उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए।

रेलवे अधिकारी क्लब में फॉरएवर वेबसाइट लॉन्च के मौके पर उन महिलाओं की भी मौजूदगी देखी गई जिन महिलाओं ने फॉरएवर वेबसाइट के जरिए नियमित खानपान और स्वस्थ रहने के टिप्स लिए। इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बताया कि फॉरएवर वेबसाइट के जरिए दीपिका यादव द्वारा दिए गए टिप्स के माध्यम से वह स्वस्थ सुंदर और अपने वजन को लगातार घटा रही हैं।

दीपिका यादव का कहना था कि उनके पति रेलवे अधिकारी हैं। इसलिए भविष्य में दीपिका यादव फॉरएवर वेबसाइट के जरिए रेलवे परिवारों को निशुल्क सलाह देंगी। साथ ही साथ दीपिका यादव और उनसे जुड़ी महिलाओं ने उम्मीद नाम की एक संस्था का भी गठन किया है। यह संस्था सामाजिक स्तर पर जरूरतमंद लोगों की भी मदद करती नजर आएगी।

Related Articles

Leave a Comment