Home » बिहारी जी महाराज की भव्य शोभायात्रा के साथ कंस मेले में निकली झांकियां

बिहारी जी महाराज की भव्य शोभायात्रा के साथ कंस मेले में निकली झांकियां

by pawan sharma

आगरा। कस्बा फतेहाबाद के तीन दिवसीय कंस मेले में रविवार को बाह रोड से बिहारी जी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई ।इसके साथ ही बड़ी संख्या में मनमोहक झांकियां भी निकली। शोभायात्रा का जगह-जगह पुषप वर्षा एवं आरती उतार कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा का समापन रात करीब 2:00 बजे बस स्टैंड पर कंस के पुतले के दहन के साथ हुआ।

इससे पूर्व बुधवार सुबह गांधी चौक स्थित मंदिर श्री बिहारी जी महाराज मंदिर से बिहारी जी नगर भ्रमण पर निकले जहां पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, नगरपंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक ने बिहारी जी महाराज की आरती उतारी। बिहारी महाराज नगर की गलियों से होते हुए देर शाम बाह रोड स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचे जहां उन्हें एक विशाल रथ में विराजमान कराया गया । क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार फतेहाबाद, निबोहरा, डौकीके फोर्स के साथ पूरे रूट पर पैदल मार्च करते र‌हे। जयघोष के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। यात्रा में कंस का विशाल पुतला उसके पीछे बिहारी जी का रथ पीछे-पीछे झांकियों का काफिला चल रहा था।

यात्रा बाहरोड से शुरु होकर सदर बाजार, गांधी चौक, आँबेडकर चौक होते हुए देर रात करीब 2:00 बजे बस स्टैंड पहुंची जहां पुतले का दहन किया गया। शोभा यात्रा की परंपरा के अनुसार थाना फतेहाबाद इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने सपत्नीक आरती उतारी। कंस मेले में जूनियर ग्राउंड पर झूले लगाए गए।

इस दौरान दधि लीला कमेटी के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ,कंस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी, विष्णु भगवान गौड, रमाकांत सर्राफ, जयपाल सिंह, शरद अग्रवाल, उत्तम चंद, शैलेश यादव, राजकुमार चक, डॉ. विजेंद्र, प्रमांश गुप्ता, आलोक बछरवार सहित बड़ी संख्या में कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment