नई दिल्ली (14 May 2022 National News)। वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू। तहखाने में मिला सांप। सपेरे को बुलाने की मांग पर प्रशासनिक टीम का इनकार। फोर्स तैनात।
1500 जवान तैनात, 500 मीटर के दायरे में सभी बंद
शनिवार सुबह आठ बजे से ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे शुरू हो गया। सीएम योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी दौरे पर हैं। एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र और दोनों पक्षों के करीब 52 लोग परिसर में थे। जो टीम सर्वे कर रही है, एहतियातन उनके मोबाइल बाहर ही जमा करा लिए गए हैं। इसके अलावा वहां 1500 से ज्यादा पुलिस—पीएसी के जवान तैनात हैं। पांच सौ मीटर के दायरे में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि सर्वे दोपहर 12 बजे तक चलेगा। खबर लिखे जाने तक तीन कमरों का सर्वे पूरा हो चुका था।#gyanvapimosque
सांप देख उड़े होश
बता दें कि यह तहखाने वर्षों से बंद हैं। इस पर टीम ने ताला तोड़ने वालों और सफाईकर्मियों को बुलाया। इस बीच एक तहखाने में सांप निकल आया। ये देख टीम के होश उड़ गए। उन्होंने प्रशासन से सपेरे को बुलाने को कहा। लेकिन प्रशासन ने कहा कि वहां सीआरपीएफ का कैंप है, ऐसे में इसकी जरूरत नहीं है।#varanasinews
कल हुई थी बैठक
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डीएम कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को ही हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोगों के साथ बैठक की थी। शांति बनाए रखने की अपील की थी। अंजुमन ए इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने सर्वे में सहयोग करने की बात कही।