Home » दूरबीन विधि से आसान हुई सर्जरी, देश भर के स्त्री रोग विशेषज्ञ करेंगे अत्याधुनिक सर्जरी पर मंथन

दूरबीन विधि से आसान हुई सर्जरी, देश भर के स्त्री रोग विशेषज्ञ करेंगे अत्याधुनिक सर्जरी पर मंथन

by admin

आगरा। महिलाएं जिन्हें सर्जरी कराने से डर लगता था, उन्हें अब बच्चेदानी निकालने के लिए की जाने वाली सर्जरी से भी कोई परेशानी नहीं हो रही है। दूरबीन विधि ने गर्भाशय, बच्चेदानी, फाइब्राइड सहित स्त्री रोग से जुड़ी सर्जरी आसान कर दी हैं। स्त्री रोगों से जुड़ी बीमारियों में दूरबीन विधि से सर्जरी के लिए आगरा में 16 और 17 सितंबर को ताज होटल एंड कन्वेंशन सेन्टर, फतेहाबाद रोड पर दो दिवसीय लाइव सर्जरीज एवं हिस्ट्रोस्कोपी वर्कशॉप तथा एंडो मास्टर क्लास आयोजित की जा रही है। मंगलवार को हॉस्पिटल एंड टेस्ट टयूब बेबी सेंटर में पोस्टर विमोचन किया गया।

प्रेसवार्ता में आयोजन अध्यक्ष, डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट टयूब बेबी सेंटर, आगरा के निदेशक डॉ. अमित टंडन ने बताया कि इंडियन एसोसिएशन आफ गायनेकालाजिकल एंडोस्कोपिस्ट (आईएजीई) यूपी चैप्टर के द्वारा दो दिवसीय एंडो मास्टर क्लास वर्कशॉप एंड कांफ्रेंस आयोजित की जा रही है। पहले दिन 16 सितंबर को सुबह आठ बजे से डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट टयूब बेबी सेंटर, आगरा के चार आपरेशन थिएटर और वर्धमान हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर में दूरबीन विधि से विशेषज्ञ द्वारा सर्जरी की जाएगी।

डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने बताया कि इन सर्जरी का कार्यशाला स्थल ताज होटल एंड कन्वेंशन सेन्टर में तीन स्क्रीन लगाकर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। देश भर के विशेषज्ञ फाइब्राइड, गर्भाशय, बच्चेदानी निकालने, सर्विक्स के कैंसर, एंडोमेट्रिओसिस, बांझपन में बंद नाले खोलने, पेशाब टपकनासहित स्त्री रोग से जुड़ी बीमारियों के दूरबीन विधि से आपरेशन करेंगे। शाम को मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे।

दूसरे दिन 17 सितंबर को एंडोमेट्रिओसि, ऑन्कोलॉजी, गर्भाशय की परेशानियां, यूरो, गायनोकॉलोजी एवं योन सौन्दर्य प्रसाधन आदि पर मास्टर क्लास के साथ ही डॉ. वैशाली टंडन ने बताया कि आईवीएफ एवं इनफर्टिलिटी पर चर्चा की जाएगी। सीमेन प्रिपरेजन पर विशेषज्ञ तकनीकी का आदान प्रदान करेंगे। साथ में यौन सौदर्य प्रसाधन के विभिन्न तकनीक जैसे कि कॉस लेजर, रेडियो फिक्वेंसी, एमसेला चेयर जैसी तकनीकें जो डिलीवरी के बाद एवं ज्यादा उम्र में मां को अपने पहले जैसे शरीर को पाने में मदद करती हैं, पर चर्चा होगी। देश भर से 400 से अधिक डॉक्टर शामिल होंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. सुषमा, डॉ. पूनम यादव, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. स्मिता नागर, डॉ. शुभान्जली सेन, डॉ. शुभ्रा गोयल आदि उपस्थित रहे।

सस्ती दर पर आपरेशन कराने के लिए यहां कर सकते हैं सपंर्क

कार्यशाला में ऑपरेशन कराने के लिए एवं डॉ अमित टंडन द्वारा अति गरीब मरीज़ों के लिए निशुल्क ऑपरेशन के लिए डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पीटल एंट टेस्ट ट्यूब बेबी सेन्टर, लाजपतकुंज आगरा में सुबह 11 से शाम 7 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

पता : 4/48 B , लाजपत कुंज बाग फरज़ाना आगरा
फ़ोन : 0562-2521569, 2525369, 7060536628, 7078432277

Related Articles

Leave a Comment