Home » आत्मघाती कदम : बीएसएफ जवान ने अपने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत

आत्मघाती कदम : बीएसएफ जवान ने अपने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत

by admin
Suicide move: BSF jawan fired indiscriminately at his comrades, 5 killed

अमृतसर के खासा में रविवार को बीएसएफ कैंप से बड़ी वारदात हुई। यहां सीमा सुरक्षा बल के जवान ने अपने कैंप परिसर में धुआंधार फायरिंग की। फायरिंग में पांच सहकर्मियों को गोली लगी। इनमें से चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई । वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  घटना की जानकारी मिलते ही विभाग के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे । इस मामले ने सभी को दहला कर रख दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमृतसर से करीब 13 किलोमीटर दूर स्थित बीएसएफ खासा हेडक्वार्टर में बीएसएफ की 144 बटालियन तैनात है। सीमा पर ड्यूटी को लेकर कांस्टेबल सत्तेप्पा एसके अपने अधिकारियों के साथ नाराज चल रहा था। रविवार सुबह मेस में उसने अपनी सर्विस राइफल के साथ अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अपने साथियों पर फायरिंग करने के बाद उसने खुद को भी गोली मार दी। गोलीबारी में सत्तेप्पा समेत पांच जवानों की मौत हो गई। वहीं बल के आधा दर्जन जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 

Related Articles