Home » आगरा में चार्जिंग में लगे मोबाइल में अचानक विस्फोट, युवक बाल—बाल बचा

आगरा में चार्जिंग में लगे मोबाइल में अचानक विस्फोट, युवक बाल—बाल बचा

by admin
Sudden explosion in mobile engaged in charging in Agra, youth narrowly escaped

आगरा। आगरा में चार्जिंग में लगा था मोबाइल। अचानक से फटा। मोबाइल में लगी आग। पास बैठा युवक बाल—बाल बचा। इस कंपनी का था मोबाइल।

जनपद के कस्बा पिनाहट के मोहल्ला गढ़ में घर के अंदर चार्जिंग में लगे मोबाइल में अचानक विस्फोट हो गया। इससे हड़कंप मच गया। पास में बैठा युवक घायल होने से बाल-बाल बच गया।

जानकारी के अनुसार राघव सिंह निवासी मोहल्ला गढ़ कस्बा पिनाहट के मुताबिक़ उसका नया मोबाइल फोन वीवो वाई 31 गुरुवार शाम को घर के अंदर चार्जिंग पर लगा हुआ था। राघव सिंह वहीं बैठा हुआ था। तभी अचानक मोबाइल चार्ज होते समय तेज आवाज के साथ फट गया।

मोबाइल में आग लग गई। पास में बैठा राघव घायल होने से बाल-बाल बच गया। मोबाइल फटने की आवाज से घर में हड़कंप मचा गया। तेज आवाज सुनकर पड़ोसी भी एकत्रित हो गए।

गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। राघव ने बताया कि विवो कंपनी का मोबाइल था। अभी हाल ही में खरीदा था। उसने बताया कि मोबाइल पूरी तरह जल गया।

Related Articles

Leave a Comment