318
आगरा। लोहामंडी निवासी वार्ड नंबर 95 बाग फरजाना से पार्षद व भाजपा पार्षद दल के सचेतक शरद चौहान के 20 साल के बेटे अभय चौहान का आज आकस्मिक निधन हो गया। ब्रेन स्ट्रोक पड़ने पर अभय को दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था। कई दिन तक इलाज़ चलने के बाद अभय ने आज शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। ताजगंज मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार किया गया।
पार्षद शरद चौहान के बेटे अभय चौहान आगरा बास्केटबॉल आईएससीई टीम कप्तान था, साथ ही राज्य स्तर पर भी बास्केटबॉल टीम की तरफ से खेलता था। अभय चौहान के निधन पर उठावनी कल यानी रविवार को दोपहर 1 से 2 बजे महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, प्रथम तल, लोहामंडी रोड आगरा पर रखी गयी है।