आगरा जनपद के बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोंसली में संदिग्ध बीमारी के चलते किसानों के 3 पशुओं की अचानक मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने पशुओं का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी है।
आपको बता दें चंबल में आई भीषण बाढ़ के बाद अब तटवर्ती गांव के इलाकों में धीरे धीरे संक्रमण बीमारियां फैलने लगी है। जो आम जनमानस को ही नहीं बल्कि पशुओं को भी अपनी चपेट में लेकर बीमार कर रही है। ऐसा ही मामला बाह ब्लॉक क्षेत्र के गांव गौसली में प्रकाश में आया है। जहां गांव के किसान ध्रुव सिंह दरवाजे पर बनी दो पशु एक दुधारू भैंस एक पड़िया एवं किसान राम सिंह की एक दुधारू भैंस की संदिग्ध बीमारी के चलते अचानक मौत हो गई।
तीनों पशुओं की आधे घंटे के अंदर एक के बाद एक करके गिरकर मौत होने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने जानकारी ली और मृत हुए तीनों पशुओं का पशु चिकित्सक की द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों द्वारा गड्ढा खोदकर पशुओं को दफना दिया गया।
वहीं अचानक हुई पशुओं की मौत के बाद ग्रामीणों में अपने अपने पशुओं को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसी संदर्भ में डिप्टी पशु चिकित्सक लोकेंद्र अग्रवाल के मुताबिक मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया गया है। रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई है। पशुओं को बीमारी फैलने की ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है। पशु विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क है। जांच की जा रही है आखिर किस कारण पशुओं की मौत हुई है।