Home » छात्र-छात्राओं ने बनाई 1 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला, दिया ये जागरूक संदेश

छात्र-छात्राओं ने बनाई 1 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला, दिया ये जागरूक संदेश

by pawan sharma

आगरा। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी फतेहाबाद देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कस्वा में 1 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई और लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया। छात्र छात्राओं ने हाथों में नारे लिखी बैनर व त‌ख्तियां लेकर ‘हम करें यह लोकतंत्र को मजबूत’ आदि नारे लगाकर लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे थे।

भारी बारिश के चलते कार्यक्रम में थोडा विलंब हुआ। छात्र छात्राओं में इस राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। यह मानव श्रंखला आगरा फतेहाबाद के अंबेडकर चौक से लेकर बाह रोड तक 1 किलोमीटर के दायरे में सड़क के दोनों किनारों पर बनाई गई थी। इस मानव श्रंखला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को थाना प्रभारी बृजेश कुमार मय पुलिस बल के साथ कस्बा में तैनात होकर व्यवस्था संभाले हुए थे।

उपजिलाधिकारी फतेहाबाद देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 12:30 बजे गांधी चौक पर पहुंचकर सभी को शपथ ग्रहण कराई गई। उन्होंने इस शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो युवक युवती, छात्र-छात्रा 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके है वे अपना वोट अवश्य दें। वहीं तीन बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ती पत्र दिया गया। स्वीप कोर्डिनेटर संजय शर्मा ने आज की इस मानव श्रंखला में भाग लेने आए विद्यालयों के छात्र-छात्राओं अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा इस राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस को सफल बनाने में सहयोग किया है।

इस मानव श्रंखला में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यालय श्रीमहावीर जी पब्लिक स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, फतेहाबाद कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आदि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। उपजिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक, थाना प्रभारी फतेहाबाद बृजेश कुमार, तहसीलदार राजू कुमार, नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश, राजकुमार चक, मनीष चक, अभिषेक शरद, राजेश शर्मा, आशीष शर्मा, नरेंद्र बघेल, शैलेंद्र सिंह, नीरज चक सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment