Home » छात्र का अपहरण कर जिंदा जलाया, बोरे में मिला शव, फ़ोन कर मांगी थी 10 लाख की फिरौती

छात्र का अपहरण कर जिंदा जलाया, बोरे में मिला शव, फ़ोन कर मांगी थी 10 लाख की फिरौती

by admin

आगरा। आगरा में एक छात्र का अपहरण करने के बाद उसे जिंदा जला कर मार देने की खौफनाक घटना सामने आई है। पुलिस को युवक का जला हुआ सब मिला जिसके बाद सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीँ अपहृत छात्र की मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया है।

घटना थाना फतेहपुर सीकरी के सीकरी हिस्सा चार गांव की है। जानकारी के मुताबिक छात्र लवकुश पुत्र रामप्रसाद आज गुरुवार सुबह कॉलेज जाने के लिए निकला था लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंचा। दोपहर लगभग 12 बजे लवकुश के परिजनों के पास एक फोन पहुंचा जिसमें बताया गया कि उनके बेटे का अपहरण हो गया है और ₹10 लाख की फिरौती मांगी गयी है।

बेटे के अपहरण की जानकारी होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी। इधर पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि वहीं दूसरी तरफ पुलिस को फतेहपुर सीकरी रोड स्थित नीलम इंजीनियरिंग कॉलेज के पास छात्र लव कुश का जला हुआ शव मिला। छात्र के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं को पुलिस को सूचना होने की भनक लग गई थी। इसी के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।

छात्र लवकुश के पिता रामप्रसाद एक ऑटो चालक हैं। मृतक तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को अपने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के जल्द से जल्द खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment