Home » ट्रैन से टकराया आवारा जानवर, तेजस सहित अन्य ट्रैन हुईं प्रभावित

ट्रैन से टकराया आवारा जानवर, तेजस सहित अन्य ट्रैन हुईं प्रभावित

by admin

फ़िरोज़ाबाद। देर शाम नई दिल्ली से बिहार जा रही बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से मक्खनपुर रेलवे स्टेशन के बीच आवारा जानवर टकरा गया। जिससे ट्रेन का कपलर खराब हो गया और ट्रेन का इंजन फेल हो गया। करीब एक घंटे बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन मक्खनपुर से चलाकर शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर लायी गयी। इस दौरान तेजस एक्सप्रेस फिरोजाबाद स्टेशन पर खड़ी रही। सभी राजधानी ट्रेन व पूर्वा एक्सप्रेस प्रभावित हुई। इस घटना के कारण रेल प्रशासन में हड़कम्प मचा रहा।

नई दिल्ली से बिहार जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सोमवार शाम फिरोजाबाद स्टेशन से गुजरी। तभी मक्खनपुर रेलवे स्टेशन से पहले एक आवारा जानवर ट्रेन से टकरा गया। आवारा जानवर का मांस इंजन में फंस जाने के कारण ट्रेन का कपलर खराब हो गया जिसके चलते ट्रेन का इंजन फेल हो गया। ट्रेन मेन लाइन पर आकर खड़ी हो गई। आनन-फानन में पीछे आ रही प्राइवेट तेजस ट्रेन को फिरोजाबाद स्टेशन पर ही रोक दिया गया। रेल अधिकारियों ने दूसरा इंजन मंगा कर बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया। उसके बाद तेजस ट्रेन को भी रवाना किया गया। इस दौरान तेजस एक्सप्रेस फिरोजाबाद स्टेशन पर करीब एक घंटे तक खड़ी रही। डाउनलाइन 2 घंटे तक बंद रही।

मौके पर घटना की जानकारी मिलते ही उजाला हितेषी गोवंश समाजसेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय सलाहकार अशोक राजपूत, अशोक कुमार शुक्ला राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य, सर्वेश यादव, सुरेंद्र यादव, रविन्द्र यादव, गोपाल शर्मा आदि लोग पहुंच गए।

Related Articles