आगरा। बेसिक शिक्षा में से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए काफी समय से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ रही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने आगरा के एक भ्रष्ट खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए मोर्चा खोल दिया है। आगरा के बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आंदोलन की तैयारी कर चुका है जिसकी जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष मुकेश डांगुर ने दी।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष मुकेश डांगुर ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा लंबे समय से भ्रष्टाचार को जड़ मूल से खत्म करने के लिए संघर्ष कर रहा है जिसके लिए भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षा, अत्याचार मुक्त शिक्षक अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है। बेसिक शिक्षक विभाग से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भ्रष्ट शिक्षा अधिकारी को चिन्हित कर उनकी कार्यशैली, उनके द्वारा शिक्षकों के शोषण एवं मानसिक उत्पीड़न को समाज के सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। संगठन जिस भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल रही है उंसकी कई स्तरों पर शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की।
संगठन के जिलाध्यक्ष का कहना है कि भ्रष्ट अधिकारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर 9 जनवरी को बेसिक शिक्षा विभाग से मंडलायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला जाएगा और मंडलायुक्त से शिकायत की जाएगी। इतना ही नही संभव हुआ तो पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की जाएगी और उन्हें भी ज्ञापन सौंपा जायेगा।