Home » जीआरपी महिला कांस्टेबल के घर से चोरी, घर में मौजूद था पूरा परिवार

जीआरपी महिला कांस्टेबल के घर से चोरी, घर में मौजूद था पूरा परिवार

by admin

Agra. रेल यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने में जुटी आरपीएफ महिला कांस्टेबल के घर को ही अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बना लिया। बीती रात अज्ञात चोरों ने बेखोफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों के हौसले तो देखिए कि घर में लोगों के मौजूद होने के बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।

घटना सदर थाना क्षेत्र के साउथ रेलवे कॉलोनी की है। इस कॉलोनी के हाउस नंबर आरबी वन 226 बीसी में आरपीएफ कांस्टेबल ललिता रहती है। बीती रात उनके घर में चोरी हुई और उन्हें भनक तक नहीं लगी। सुबह जागने पर उन्हें घर में चोरी होने की जानकरी हुई और फिर पुलिस को सूचना दी गई। थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई।

आरपीएफ कांस्टेबल ललिता बताती है कि बीती रात वह अपने परिवार के साथ घर पर थी। खाना खाने के बाद लगभग 11 बजे सभी सो गए थे। तभी अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने दरवाजे की कुंडी को हाथ डालकर अंदर से खोला और फिर उसके बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

पीड़िता ललिता ने बताया कि अज्ञात चोर घर मे रखे सोने चांदी के अभूषण, नगदी, घर में खड़ी स्कूटी और दो मोबाइल फोन के साथ कपड़े व बर्तन चोरी करके ले गए है। घटना की सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।

Related Articles

Leave a Comment