Home » एडीए की कार्यवाही से हड़कंप, 25 करोड़ की लागत के 13 निर्माण किये सील

एडीए की कार्यवाही से हड़कंप, 25 करोड़ की लागत के 13 निर्माण किये सील

by pawan sharma

Agra. अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग और अवैध कॉलोनियों पर एडीए का महाबली खूब गरज रहा है। जहाँ जहाँ अवैध बिल्डिंग व कॉलोनी दिखाई देती है, वहीं एडीए का बुलडोजर अपना कहर बरपा देता है। एडीए की ओर से ताजगंज वार्ड में एक बार फिर अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया और एक निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील किया। वहीं अवैध रूप से बन रही कॉलोनियों व बिल्डिंग सहित 13 निर्माणा सील किये। एडीए की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। सील की गई संपत्तियों का बाजार का मूल्य लगभग 25 करोड़ है।

पूरा मामला ताजगंज वार्ड से जुड़ा हुआ है। एडीए उपाध्यक्ष के विशेष निर्देश पर अधीनस्थ अधिकारी एक्टिव नजर आ रहे हैं। अवैध रूप से बन रही कॉलोनी व बिल्डिंग निशाने पर है। ताजगंज वार्ड में प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में फतेहाबाद रोड मौजा तोरा में एसएनजे धाम के पास रविन्द्र समाधिया ने 10 हजार वर्ग गज में विमला विहार कॉलोनी का निर्माण कराया है लेकिन उसकी स्वीकृति व मानचित्र एडीए से पास नहीं कराया है। निर्माण कर 15-15 हजार गज के प्लाट बेचे जा रहे हैं। इस पर एडीए ने नोटिस दिया लेकिन नोटिस का भी कोई जबाव नहीं दिया गया। इस पर एडीए ने अपनी कार्यवाही को अंजाम देते हुए विमला विहार पर सील लगा दी है और अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इसका बाजार का मूल्य लगभग 15 करोड़ आंका गया।

लकावली में 125 फुट रोड पर खसरा संख्या 15 व 16 में कनक न से विकसित हो रही कॉलोनी में 7 डुप्लेक्स भवन को सील किया गया और इसके बाद ताजनगरी फेज 1 में गिरधारी लाल ने भूखंड 8, 9 और 10 पर अवैध रूप से मल्टी स्टोरी बिल्डिंग तैयार की जिस पर कार्यवाही की और उसे सील कर दिया। देवरी रोड हीरा गार्डन के पास भी 200 वर्ग गज में निर्माणाधीन भवन को भी सील किया गया।

Related Articles

Leave a Comment