आगरा। फोर्ट जीआरपी को बीती रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर जीआरपी आगरा फोर्ट ने ट्रेन वॉशिंग स्टेशन के पास से दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा है। यह शातिर अपराधी चलती ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जीआरपी आगरा फोर्ट में दोनों शातिर चोरों से 14 से अधिक मोबाइल नगदी और अपराधिक वारदातों में प्रयोग होने वाले नशीला पदार्थ और हथियार भी बरामद किए है।
सीओ जीआरपी ने एक प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले को का खुलासा किया। सीओ जीआरपी ने बताया कि दोनों शातिर चोर पुराने वेंडर हैं जिन्होंने अपने नशे की आदत को पूरा करने के लिए अपराधिक दुनिया में कदम रख दिया। यह दोनों वेंडर अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। इससे पहले भी यह दोनों चोर चोरी की वारदात में जेल जा चुके हैं।
सीओ जीआरपी का कहना है कि इन दोनों शातिर चोरों को रिमांड पर लिया जा रहा है जिससे कई और वारदातों का खुलासा हो सके। फिलहाल अभी इन चोरों से 2 दर्जन से अधिक स्मार्टफोन बरामद कर लिए गए हैं। यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह चाहते किन-किन अपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं।