Home » अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश मंत्री ने मंटोला पुलिस पर लगाये ये गंभीर आरोप

अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश मंत्री ने मंटोला पुलिस पर लगाये ये गंभीर आरोप

by admin

आगरा। अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश मंत्री देवेंद्र चौधरी से पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के मामले में जाट महासभा में आक्रोश फैल गया है। सोमवार को जाट महासभा के दर्जनों पदाधिकारियों ने एडीजी जोन आगरा अजय आनंद के कार्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी जताई है। एडीजी जोन की अनुपस्थिति में स्टाफ ऑफिसर मनीषा सिंह से मुलाकात कर अखिल भारतीय जाट महासभा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पुलिस से पीड़ित और अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश मंत्री ने बताया कि थाना मंटोला के इंस्पेक्टर अन्य पुलिसकर्मी एक सटोरिए के यहां दबिश देने गई थी। सटोरिए के घर दबिश देने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश मंत्री के साथ मारपीट और गाली-गलौज की।

पीड़ित देवेंद्र चौधरी का आरोप है कि पीड़ित का निवास न्यू आगरा थाना क्षेत्र में है और पीड़ित थाना न्यू आगरा का पुलिस मित्र भी है। परिचय देने के बावजूद भी मंटोला पुलिस ने एक सुनवाई नहीं की। पीड़ित के साथ में दुर्व्यवहार गाली-गलौज और मारपीट भी कर डाली। अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारियों ने एडीजी जोन अजय आनंद के स्टाफ को ज्ञापन देकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

एडीजी जोन अजय आनंद की स्टाफ ऑफिसर मनीषा सिंह ने ज्ञापन लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया है कि उनके साथ न्याय होगा, साथ ही इस संबंध में इलाकाई पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए हैं।

Related Articles