273
आगरा। जिला प्रशासन और खेल विभाग की ओर से एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में सब जूनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खिलड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिये मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ जीएस धर्मेश उपस्थित रहे। उनके साथ आरएसओ राजेश सिह की उपस्थिति भी विशेष रही।
ग्यारह मंडलों की टीमों ने बालक-बालिका दोनों वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर के जिमनास्टिक खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रतिभागी टीमों में गोरखपुर, आजमगढ़ , कानपुर, झांसी, बरेली, मेरठ, सहारनपुर और स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर की टीम में शामिल रही। प्रतियोगिता में आगरा का भी प्रदर्शन अच्छा रहा।