Home » सीएम योगी की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में ख़ाली कुर्सी देख नाराज़ हुए प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी

सीएम योगी की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में ख़ाली कुर्सी देख नाराज़ हुए प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी

by admin
State General Secretary Ashwani Tyagi was upset after seeing the vacant chair in CM Yogi's virtual conference

आगरा। भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सरकार की ओर से 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा। आगरा में आरबीएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित हुए इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री युवा सदस्य विधान परिषद अश्वनी त्यागी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार की ओर से 4 सालों में जो जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं और प्रदेश में जो विकास किया गया है उसको लेकर जनपद स्तर पर जनपदीय विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। विमोचन के बाद मुख्य वक्ता के रूप में अश्वनी त्यागी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए प्रदेश के महामंत्री ने माइक को अपने हाथों में लिया, उन्हें सभागार में खाली दिख रही कुर्सियां खलने लगी। उन्होंने मंच से ही कहा कि योगी सरकार का इतना बड़ा कार्यक्रम और इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की संख्या इतनी भी नहीं रही कि सभागार की कुर्सियां भी भर सकें।

सभागार में अधिकतर कुर्सियां खाली नजर आई। जनपद स्तरीय इस कार्यक्रम में शहर के कुछ जनप्रतिनिधि भी नदारद नजर आए जो जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहा था। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी ने मंच से ही कहा कि ‘कार्यक्रम में खाली दिख रहे कुर्सियां इस बात का प्रतीक है कि इस पूरे कार्यक्रम में समन्वय की कमी रही है।’

इसके बाद प्रदेश के महामंत्री अश्वनी त्यागी ने 2017 से पहले प्रदेश में रही सपा बसपा की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने साफ कहा कि पिछले 4 सालों में प्रदेश में हर स्तर पर जो विकास हुआ है वह पिछली सरकारों में बिल्कुल नहीं हुआ है। जातिवाद की राजनीति हुई। विकास का पैसा भ्रष्ट अधिकारियों की जेब में चला जाता था लेकिन योगी की सरकार प्रदेश में और नरेंद्र मोदी की सरकार में देश और प्रदेश दोनों ही विकास के पथ पर चल रहे हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles