Home » एसएसपी ने किया थाना फतेहाबाद का निरीक्षण, सुनी जनता की शिकायतें

एसएसपी ने किया थाना फतेहाबाद का निरीक्षण, सुनी जनता की शिकायतें

by admin

फतेहाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा बबलू कुमार ने शनिवार को थाना फतेहाबाद का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनता की शिकायतें भी सुनी। इस दौरान एसपीआरए पूर्वी, एसपीआरए पश्चिम‌ी, सीओ फतेहाबाद, सीओ पिनाहट समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी ने थाना परिसर में जनसहयोग से बनाये गये प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय का भी उद्घाटन किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के फतेहाबाद में पहली बार आगमन पर उन्हें गारद द्वारा सलामी दी गयी। बाद में एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में खडे कंडम वाहनों के मूल्यांकन करा कर नीलामी करने की बात कही। वहीं उन्होंने थानों में खडे लावारिस वाहनों के स्वामी का पता लगाने के निर्देश दिये अन्यथा उनकी भी नीलामी कराने को कहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मालखाने तथा अभिलेखों के रख रखाव का भी निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने शस्त्रागार का निरीक्षण कर कारतूस, रिवॉल्वर, रायफल आदि के बारे में विस्तार से पूछा। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों तथा वास्तविकता में कारतूसों में कमी होने पर जानकारी ली जिस पर बताया गया कि कुछ मामलों में उपयोग में आने पर करतूसों ‌की संख्या को चढाया नहीं गया है, उसे शीघ्र ठीक करा दिया जायेगा। शराब मामलों में जब्त वाहनों ‌की नीलामी करायी जायेगी। बाद में उन्होंने कार्यालय का भी उद्घाटन किया।

इस दौरान एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार, एसपीआरए पश्चिमी रवि कुमार, सीओ पिनाहट बीएस वीर कुमार, सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार, इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार ‌सहित पूरे सर्किल का फोर्स मौजूद रहा। कार्य‌क्रम में नबर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक, जिलामंत्री बबिता चौहान, बालेश गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, डा. बिजेंद्र शर्मा, राजेश कुशवाह, रामकुमार गुप्ता, संदीप पैंगोरिया, बिज्जी शर्मा, रामकुमार शर्मा, राजकुमार चक, मनीष च‌क, बौबी शर्मा सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment