आगरा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फतेहपुर सीकरी के पंचमहल में होंगे खास कार्यक्रम। आगरा किला से भी दिया जाएगा योग का सेहतमंद संदेश।
पंचमहल में होगा खास कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को आगरा किला और फतेहपुर सीकरी के पंचमहल में ख़ास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। पंचमहल के प्रांगण में स्टेज बनाने, एलईडी स्क्रीन लगाने और लोगों के लिए योग करने से जुड़ी सभी ज़रूरी व्यवस्थाएं उत्तम तरीके से की जा रही हैं। इसके साथ ही आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। फतेहपुर सीकरी और एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में पांच हजार लोग एक साथ योग कर सकेंगे। इसके साथ ही आगरा किला में दो हजार लोग योग करेंगे।#AgraNews
मंत्रालय के अधिकारियों ने डाला डेरा
फतेहपुर सीकरी में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय की तरफ से किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर समुचित इंतज़ाम की कमान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) के हाथों में हैं। एनएमडीएफसी और मंत्रालय के अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है। हर एक काम की निगरानी की जा रही है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को योग ड्रेस किट देने और उनके जलपान की व्यवस्था भी की गई है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे योग
इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और राज्यसभा के उप-नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी मौजूद रहेंगे। वो हजारों लोगों के साथ यहां योग करेंगे। सुबह 5 से 6 बजे के बीच लोग पंचमहल में एकत्रित होंगे और उसके बाद योग करेंगे। मुख़्तार अब्बास नक़वी के अलावा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे, विधायक बाबूलाल चौधरी एवं विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इस बड़े और भव्य कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में स्थानीय निवासी, छात्र छात्राएं एवं गणमान्य लोग शामिल होकर एक साथ योग करेंगे।
पूरे जिले में 55 हजार लोग करेंगे योग
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। फतेहपुर सीकरी और एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम समेत पूरे जिले में 55 हजार लोग एक साथ योग करेंगे। लाल किला में 2000 लोगों को एक साथ योग करने की सुविधा उपलब्ध होगी।।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF