Home » भैंस के आगे बीन बजाकर सपा ने तेल दाम में वृद्धि का किया विरोध, कहा – सरकार दिखा रही है तानाशाही

भैंस के आगे बीन बजाकर सपा ने तेल दाम में वृद्धि का किया विरोध, कहा – सरकार दिखा रही है तानाशाही

by admin

आगरा। पेट्रोल व डीज़ल के लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। विपक्षी दल लगातार विरोध प्रदर्शन कर पेट्रोल व डीज़ल की बड़ी कीमतों को वापस लेने की मांग कर रहे है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार का इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही बढ़ी हुई कीमतें कम हो रही है जिससे विपक्षी दलों में सरकार के प्रति नाराजगी साफ देखने को मिल रही है।

शनिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे पीपनी बजाकर पेट्रोल व डीज़ल की बढ़ रही कीमतों पर विरोध दर्ज कराते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। मोदी सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन सपा नेता पुष्पेंद्र शर्मा के नेतृत्व किया गया। प्रदर्शन में कुछ ही कार्यकर्ता शामिल हुए और भैंस के आगे पीपनी बजाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान सपाइयों ने नाराजगी व्यक्त की और प्रदेश व केंद्र सरकार को गूंगी बहरी सरकार कहते हुए नारेबाजी की।

सपाईयों कहना था कि अनलॉक 1 लोगों की आर्थिक स्थिति को सही करने और व्यापार को पटरी पर लाने के लिए हुआ है लेकिन सरकार इस बीच पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों को बढ़ाकर तानाशाही दिखा रही है। कोरोना संकट काल में हर व्यक्ति परेशान है और पेट्रोल डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी का सीधा असर खाद्य पदार्थो पर देखने को मिलेगा और महंगाई बढ़ेगी। लोग पहले से ही आर्थिक कमी से जूझ रहे है और अब उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए भी जूझना होगा। सपाइयों का कहना है कि सरकार से मांग की गई है कि वह पेट्रोल व डीज़ल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले नहीं तो सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related Articles