Home » सपा नेता रहीसउद्दीन का निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

सपा नेता रहीसउद्दीन का निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

by admin
SP leader Rahisuddin died, breathed his last in a private hospital

आगरा। आज तड़के सुबह शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष रईसुद्दीन का निधन हो गया। सपा पूर्व महानगर अध्यक्ष रईसुद्दीन को कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ हुई थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बाईपास रोड स्थित रैनबो अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत में कोई सुधार ना होने के चलते आज शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।

कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण पहले से ज्यादा खतरनाक हो चुका है। यही कारण है कि चाहे कोई आम हो या ख़ास इसकी चपेट में आने वाले मरीज की जान बचाना मुश्किल हो रहा है। बीते दिन गुरुवार को भगवान टॉकीज स्थित एक अस्पताल के मालिक कुंवर उदयवीर सिंह और दूसरा, बाल रोग चिकित्सक विशेषज्ञ डॉ आर एस कपूर का भी कोरोना से निधन हो गया। डॉक्टर कपूर का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन की खबर सुनने के बाद उनकी मां यह सदमा नहीं झेल पाई और उनकी भी मौत हो गई।

आगरा में कोरोना से इतनी भयावह हालत हो चुके हैं की प्राइवेट से लेकर सरकारी अस्पताल तक नए मरीजों को भर्ती करने में कदम पीछे खींच रहे हैं। इसके चलते बीते दिन गुरुवार को आलोक वर्मा नाम का एक युवक अपने पिता को भर्ती कराने को लेकर पूरे शहर में कई अस्पतालों के चक्कर काटता रहा। इसके बाद वह एसएन हॉस्पिटल पहुंचा, काफी मिन्नतें करने के बावजूद चिकित्सक ने उसे भर्ती नहीं किया। इस मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने भी दखल दिया लेकिन उनकी भी नहीं सुनी गई जिसके चलते मरीज ने वाहन में ही दम तोड़ दिया।

Related Articles