Home » अधिवक्ताओं के साथ धरने पर बैठे सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा

अधिवक्ताओं के साथ धरने पर बैठे सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा

by admin
SP city president Wajid Nisar sitting on dharna with advocates surrounded the government regarding law and order

Agra. पिछले दिनों शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2 नवंबर को हुई राम मुद्गल हत्या के मामले में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं का धरना छठवें दिन भी जारी रहा। शनिवार को अधिवक्ताओं के चल रहे धरने पर सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार पहुंचे। यहां पर उन्होंने अधिवक्ताओं को पार्टी का समर्थन दिया। बिगड़ती कानून व्यवस्था और राम मुद्गल की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी न होने पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की।

राम मुद्गल हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित अधिवक्ता अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ पिछले 6 दिनों से दीवानी गेट पर धरना दे रहे हैं लेकिन पुलिस को अधिवक्ताओं के इस धरने से कोई सरोकार नहीं है। पीड़ित अधिवक्ता की सिर्फ एक ही मांग है कि उसके पिता की हत्या करने वाले और उसमें शामिल सभी लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तारी कर जैसे इतिश्री कर दी हो। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने अधिवक्ताओं से मुलाकात करने के बाद भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आज न्याय की लड़ाई लड़ने वाला अधिवक्ता खुद न्याय के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहा है यह कैसी विडंबना है।

सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना था कि इस पूरे मामले को लेकर समाजवादी का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही एसएसपी से मुलाकात करेगा। अधिवक्ताओं के चल रहे धरने से उन्हें रूबरू कराएगा, साथ ही हत्या में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी आगरा से मांग की जाएगी।

प्रशासनिक अधिकारी व सत्तारूढ़ के नेताओं पर निशाना साधते हुए महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि सभी सत्ता के नशे में चूर इसलिए तो सुनवाई नही हो रही है। इससे शर्मनाक बात और क्या होगी ।

Related Articles