Home » पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर सपा ने बोला भाजपा पर हमला

पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर सपा ने बोला भाजपा पर हमला

by admin

आगरा। पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर ताजनगरी आगरा में भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होना शुरु हो गया है। विपक्ष के राजनैतिक दल इसे बड़ा मुद्दा बनाकर भाजपा पर हमला बोल रहे हैं। मंगलवार को समाजवादी पार्टी महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने महंगाई और पेट्रोल व डीज़ल के बड़े दामों के विरोध में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

सपा की महिला कार्यकर्ताओं ने हरीपर्वत चौराहे पर रिक्शा चलाकर पेट्रोल की बड़ी कीमतों के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की और मोदी सरकार को जनहित विरोधी बताया। इस दौरान सपा महिला सभा महानगर अध्य्क्ष मोनिका नाज़ ने कहना था कि सरकार बनने से पहले बढती महंगाई भाजपाइयों को महंगाई डायन नजर आती थी लेकिन पिछले चार सालों से देश की जनता महंगाई को झेल रही है।

भाजपा सरकार के चार साल में महंगाई आसमान छूती रही। दिन प्रतिदिन पेट्रोल के दाम बढ़ रहे है। लेकिन सरकार को उससे कोई सरोकार नहीं है। इतना ही नहीं मोदी सरकार में पेट्रोल डीज़ल के दामो अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। आम जनता पेट्रोल के बड़ते दामों से परेशान है और मोदी सरकार मस्त है। सपा नेत्री ने साफ कर दिया है कि अगर पेट्रोल डीज़ल के बड़े दाम वापस नहीं हुए तो प्रदर्शन जारी रहेंगे।

Related Articles

Leave a Comment