Home » जलभराव होने से घरों में घुस रहे हैं सांप और कछुए, बारिश बनी आफ़त

जलभराव होने से घरों में घुस रहे हैं सांप और कछुए, बारिश बनी आफ़त

by admin
Snakes and turtles are entering houses due to waterlogging, rain has become a disaster

आगरा के कस्बा फतेहाबाद क्षेत्र की एक कालोनी में बारिश के बाद तालाब का पानी घरों में भर गया है। लोगों को घरों के ऊपरी तल पर कैद होकर रहना पड़ रहा है। पानी के साथ घरों के अंदर सांप, कछुए और अन्य जलीय जानवर घुस रहे हैं। लोगों को जान का खतरा नजर आ रहा है। कुछ समय पहले ही लाखों रुपये खर्च कर तालाब की सफाई की गई थी।

बता दें कि आगरा के कस्बा फतेहाबाद क्षेत्र में न्यू हनुमान नगर की बाग कॉलोनी के अंदर बारिश के बाद तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में भर गया है। घर में पानी घुसने के साथ ही तालाब में रहने वाले जलीय जीव कछुए और सांप भी घर में घुस रहे हैं। जिससे लोगों की जान पर बन आई है।

इस कॉलोनी क्षेत्र में करीब साठ परिवार रहते हैं और तीन सौ से ज्यादा की आबादी है। बारिश के बाद तालाब का पानी ओवरफ्लो कर घरों में भर गया है। लोग घुटनों तक भरे पानी के चलते घरों की ऊपरी मंजिल पर कैद होकर रह गए हैं। सीलन बढ़ने से मकानों में दरार भी आ रही हैं। स्थानीय लोगों को हादसे का डर सता रहा है। गंदा पानी इकट्ठा होने के चलते लोग बीमार हो रहे हैं।

Snakes and turtles are entering houses due to waterlogging, rain has become a disaster

बारिश का पानी भरने की यह समस्या इस क्षेत्र के लोगों को चार साल से परेशान कर रही है। अभी बारिश से पहले ही यहां प्रशासन द्वारा लाखों रुपये खर्च कर तालाब की सफाई करवाई गई थी पर नतीजा कुछ नहीं निकला। यहां की निवासी लवली गुप्ता का कहना है कि यहां उनका घर है।उन्होंने कई बार चेयरमैन और एसडीएम से इसकी शिकायत की है पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।

एसडीएम राजेश जायसवाल के अनुसार उनके पास ऐसे कोई शिकायत नहीं आई है फिर भी मीडिया से जानकारी मिली है। जलनिकासी की व्यवस्था करवाई जा रही है।

Related Articles