Home » आगरा पंचायत चुनाव के दौरान लूटी गयीं मतपेटियों के साथ 24 आरोपी गिरफ्तार

आगरा पंचायत चुनाव के दौरान लूटी गयीं मतपेटियों के साथ 24 आरोपी गिरफ्तार

by admin
24 accused arrested with ballot papers during Agra Panchayat elections

आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रिहावली में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ संख्या 10 से मतदान केंद्र से मत पेटियां लूट ली गई थी। इस मामले में देर रात अलग-अलग स्थानों से 24 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दोनों ही मत पेटियों को बरामद कर दिया गया है। इस मामले में पीठासीन अधिकारी लक्ष्मी नारायण की तहरीर पर 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज किया गया था।

इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने बीती रात जगह-जगह दबिश देकर 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दोनों ही मत पेटियां बरामद कर ली गई हैं। पकड़े गए लोगों में नेने पुत्र फूल सिंह, खेत सिंह पुत्र फूल सिंह, लखमी पुत्र सुरेश, मायाराम पुत्र झंडे लाल, कामता प्रसाद पुत्र देव लाल, बंसल पुत्र राकेश बाबू, केशव पुत्र मुंशीलाल, बदन सिंह पुत्र हीरालाल, अमर चंद पुत्र सिद्धार्थ, भाग सिंह पुत्र नवल सिंह, परीक्षित पुत्र छविराम, प्रीतम पुत्र लोकमन, भानु पुत्र सुरेश, रामसेवक पुत्र रामकिशन, राकेश पुत्र लल्ला सिंह, नेकराम पुत्र रामदीन, लोकमान पुत्र बुद्द्धसिंह, गुरुदयाल पुत्र स्वामी चरण समेत 24 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा लोक संपत्ति को क्षति पहुंचाना जैसी धाराओं मामला दर्ज किया गया है, सभी को जेल भेज दिया गया।

Related Articles