Home » आगरा में रिश्वत लेने के आरोप में छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

आगरा में रिश्वत लेने के आरोप में छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

by admin
Namaz was being offered on the road near the mosque, case filed against 150 people

आगरा (18 May 2022 Agra News)। दोषी पुलिसकर्मियों पर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई। आगरा के जगदीशपुरा थाने के छह पुलिसकर्मी सस्पेंड।

एसएसपी आगरा ने जगदीशपुरा थाने के छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। उनकी प्रारंभिक जांच भी शुरू करा दी है। जांच में अगर यह दोषी सिद्ध हुए तो इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की तैयारी है। इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी आगरा सुधीर कुमार ने जगदीश पुरा इंस्पेक्टर पीके सिंह की फटकार भी लगाई है।

जिन पुलिसकर्मियों के कंधों पर समाज और आम नागरिक की सुरक्षा का दायित्व है, वही पुलिसकर्मी ही निजी स्वार्थ के लिए आम व्यक्ति को निशाना बना रहे हैं। दोषी पुलिसकर्मियों ने दो लोगों को फर्जी तरीके से नशीले पदार्थ में जेल भेज दिया और उनसे पांच लाख रुपये भी ले लिए। इस पूरे मामले की शिकायत एसएसपी आगरा से की गई। शिकायत हुई। मामले की जांच में प्रथम दृष्टया छह पुलिसकर्मी दोषी पाए गए।

बताया जाता है कि सटोरिया सनी कबाड़िया ने अमित और जितेंद्र नाम के व्यक्तियों को फर्जी तरीके से फंसाने के लिए जगदीशपुरा थाने के पुलिसकर्मियों को पैसे दिए। इन पुलिसकर्मियों ने रावत पेट्रोल पंप से दोनों युवकों को उठा लिया। उनसे छोड़ने के नाम पर पांच लाख रुपये मांगे। दोनों ने उन्हें पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी पुलिसकर्मियों ने दोनों को अवैध तरीके से नशीले पदार्थ में जेल भेज दिया। दोनों ने एसएसपी से मामले की शिकायत की।#agranews

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर जगदीशपुरा थाने के एसआई ऋषि पाल सिंह, मनोज कुमार, अर्जुन प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल राजीव कुमार, दीपक राणा, गौरव डांगर, जितेंद्र और अमित कुमार को निलंबित कर दिया है।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन सभी छह पुलिसकर्मियों की प्रारंभिक जांच भी शुरू कराई जा रही है। अगर उसमें वह दोषी साबित हुए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।#sspagra

Related Articles