- हरियाली तीज पर श्री खाटू श्याम जी मंदिर में उमड़ा भक्तों का रेला
- हरित श्रंगार और स्वर्ण मुकुट संग घेवरों की माला के मध्य हुए श्याम बाबा के दर्शन
आगरा। मेरे श्याम बाबा आ गया तेरे सावन का मेला, लगी है भक्तों की तेरे दर पर भीड़…धरती के श्रंगारित होने के उत्सव हरियाली तीज पर श्रीखाटू श्यामजी मंदिर की छटा भी धानी हो उठी और देर रात तक सावन के भजन मंदिर परिसर में गूंजते रहे।
बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर पर हरियाली उत्सव मनाया गया। सुबह से ही श्याम बाबा को फूलों के बगीचे में विराजित किया गया था। हरित फूलों के श्रंगार और स्वर्ण मुकुट धारण किये श्याम बाबा रिमझिम फुव्वारों के मध्य भक्तों को देर रात तक दर्शन देते रहे। अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि हरियाली तीज का एक नाम घेवर उत्सव भी है इसलिए बाबा के श्रंगार में विभिन्न प्रकार के घेवरों की मालाएं सम्मलित की गयीं। आस्था की हिलोरे और श्याम बाबा के जयघोष से मंदिर परिसर पूरे दिन गुंज्जायमान रहा। सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि फूल बंगला सेवा राजीव और रोहन धाकड़ की ओर से रही एवं श्याम सेवक परिवार समिति की ओर से भव्य श्रंगार सेवा रही।
कोषाध्यक्ष विकास गोयल ने बताया कि ब्रज में सावन माह का विशेष महत्व है। आज से श्याम बाबा भक्तों को विशेष फूलबंगले में दर्शन देंगे। मंदिर की छटा हरियाली रहेगी। विपिन बंसल ने बताया कि मंदिर परिसर स्थित शिवालय में सावन माह के अन्तर्गत 108 रुद्राभिषेक करने का संकल्प लिया गया है, जिसे प्रतिदिन पूर्ण किया जा रहा है। तीजोत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसे स्वर अनूप गोयल सहित अन्य भक्तों ने दिए।