Home » सिन्धी महापंचायत की हुई बैठक, आगामी जनहित कार्यक्रमों की बाँटी जिम्मेदारियाँ

सिन्धी महापंचायत की हुई बैठक, आगामी जनहित कार्यक्रमों की बाँटी जिम्मेदारियाँ

by admin

आगरा। पूज्य सिंधी महापंचायत आगरा महानगर की एक आवश्यक बैठक झूलेलाल भवन जयपुर हाउस आगरा पर हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। बैठक की अध्यक्षता जीवतराम करीरा ने की।

जीवतराम करीरा ने बैठक में पूज्य सिंधी महापंचायत के द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी दी। कुछ समय में पूज्य सिंधी महापंचायत के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। जीवतराम करीरा ने बताया कि महापंचायत सेवा कार्यों के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने आगामी जनहित कार्यक्रमों को लेकर सभी पदाधिकारीयों को जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक का संचालन हेमंत भोजवानी ने किया।

इस अवसर पर शोभाराम पुरसनानी, वासदेव नेताजी, गिरधारीलाल भगत्यानी, नंदलाल आयलानी, महेश मंघरानी, श्याम भोजवानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, हीरालाल त्रिलोकानी, रमेश बालानी, भोजराज लालवानी, जेठा भाई, जयप्रकाश धर्मानी, रवि गिडवानी, लालचंद मोटवानी, नानकराम मानवानी, हरीश तहल्यानी, लक्ष्मण कल्याणी, भारत वाधवानी, नरेश बत्रा, दिनेश नोतनानी, भारत होतचन्दानी, मेंघराज लाडकानी, मनीष बाबानी, एस के वीरानी, प्रदीप वनवारी, के लाल त्रिलोकानी, टेकचंद सुखलानी, महेश सोनी, खेमचंद तेजानी, गुलाब भाई, सुंदर चेतवानी, सुनील मानवानी, वासदेव चंदानी, जगदीश शोभनानी, जे के भाई, घनश्याम हेमलानी, विजय भाटिया, आनंद नोतनानी, हरीश लालवानी, नंदलाल छत्तानी, संजय नोतनानी, गुलाब सोनी आदि मौजूद रहे

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment