Home » होटल में सजी थी जुएं की फड़, क्राइम ब्रांच के साथ सिकंदरा पुलिस ने मारा छापा, 10 गिरफ़्तार

होटल में सजी थी जुएं की फड़, क्राइम ब्रांच के साथ सिकंदरा पुलिस ने मारा छापा, 10 गिरफ़्तार

by admin

आगरा। अनलॉक 1 के दौरान बाजारों के खुलने के साथ ही अपराधी व जुआरी भी सक्रिय हो गए हैं। जूए की फड़ भी लगातार सजने लगी है। बीती रात थाना सिकंदरा पुलिस को बढ़ी कामयाबी हासिल हुई। अनलॉक 1 के दौरान सिकंदरा थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसओजी ने संयुक्त रूप से छापा मार कार्यवाही को अंजाम देकर एक होटल से 10 जुआरियों के साथ लाखों रुपये और दो व चार पहिया वाहन बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

घटना मंगलवार देर शाम की है। सिकंदरा पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि शेल्टर होम होटल में नाल पर बड़े पैमाने पर जुआ कराया जा रहा है। इस जुए की महफिल में होटल मालिक व मैनेजर भी शामिल है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच आगरा, एसओजी आगरा और क्षेत्रीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस को देखकर जुआरियों के होश उड़ गए। जुआरियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सभी जुआरिओं को धर दबोचा। पुलिस ने इस पूरी कार्यवाही में 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया और मौके से जुए की फड़ से तकरीबन 2 लाख 76 हजार नगद, 12 मोबाइल, एक कार, दो एक्टिवा वाहन और ताश के पत्ते बरामद किए है।

थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि होटल का मालिक व मैनेजर दोनों फरार है। इस कार्यवाही में पकड़े गए 10 जुआरियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

इस पूरी कार्यवाही में इंस्पेक्टर सिकंदरा अरविंद कुमार, क्राइम ब्रांच प्रभारी कमलेश सिंह, एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, एसआई हरीश चौधरी, एसआई मोहित सिंह, एसआई राजकुमार व अन्य शामिल रहे।

Related Articles