आगरा। आज श्याम भक्त लट्ठामार होली (छड़ी होली) व खाटू नरेश की भक्ति के मीठे रंगों से निहाल हुए। जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में लट्ठामार होली व गोपी बधाई उत्सव का आयोजन किया। जिसका आनंद लेने के लिए ज्यादातर भक्त राधा-कृष्ण के रूप में सज-धज कर पहुंचा। सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। श्याम बाबा के दरबार में आज विशेष तौर पर सतरंगी फूलों से भव्य फूल बंगला सजाया गया। श्याम बाबा के अलौकिक व दिव्य दर्शन के लिए भक्तों की खूब भीड़ रही। साथ ही होली का भी आनंद लिया।
छड़ी होली के लिए मंदिर में 51 छड़ियां व ढाल विशेष तौर पर तैयार कराई गईं। मंदिर में होली के उत्सव का माहौल था। भक्तों ने आकर्षक रूप से तैयार छड़ियों से छड़ी होली का आनंद लिया। गुरुवार को चंदन की होली खेली जाएगी।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि शुक्रवार को रंगभरनी एकादशी पर खाटू नरेश भक्तों को सुबह 6 बजे मंगला आरती से रात 12 बजे तक दर्शन देंगे। कलकत्ता व बैंगलुरू से मंगाए गए फूलों व मेवा से भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। इस अवसर पर शाम सात बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, सुनीता मित्तल, अरुणा मित्तल, सीमा अग्रवाल, प्रीति बंसल, अनीता अग्रवाल, रुक्मिन अग्रवाल, रिंकी गुप्ता, नेहा गोयल, साधना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।