Home » झोलाछाप डॉक्टर्स के ख़िलाफ़ चला अभियान, धड़ाधड़ बंद हुए क्लीनिक के शटर

झोलाछाप डॉक्टर्स के ख़िलाफ़ चला अभियान, धड़ाधड़ बंद हुए क्लीनिक के शटर

by pawan sharma

आगरा। सोमवार को फतेहाबाद क्षेत्र के डौकी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। स्वास्थ्य विभाग की झोलाछाप के खिलाफ हुई कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुँचते ही झोलाछाप डॉक्टर धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरा कर भागने लगे। इस बीच स्वास्थ्य की टीम ने दो झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्यवाही करते हुए उनकी दुकानों को सील कर दिया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को सीएचसी अधीक्षक शमसाबाद डॉक्टर टेकेंद्र सिंह के निर्देशन में गठित टीम ने डौकी क्षेत्र में झोलाछापों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को झोलाछाप नन्हे खां और संजय अवैध रूप से क्लीनिक पर मरीजों का इलाज करते हुए मिले। टीम द्वारा जब उनसे प्रमाण पत्र मांगे गए तो झोलाछाप कथित डॉक्टर चिकित्सक पेशे से संबंधित प्रमाण पत्र नहीं दिखा सके जिसके बाद टीम ने कार्यवाही करते हुए डॉ अजीत कुमार के नेतृत्व में दोनों दुकानों पर सील लगा दी और दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कराई।

झोलाछापों पर कार्यवाही से आसपास के झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी झोलाछाप अपनी अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए और लोगों से टीम के बारे में जानकारी जुटाते रहे। आपको बता दें कि शमशाबाद क्षेत्र में गली-गली में झोला छापों की दुकान सजी हुई है। स्वास्थ विभाग समय-समय पर कार्यवाही भी करता है। लेकिन कहीं न कहीं मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे इन कथित डॉक्टरों पर बड़ी कार्यवाही न होने से इन झोलाछापों के हौंसले बुलंद है।

Related Articles

Leave a Comment