ऽ उमड़ा श्याम प्रेमियों की आस्था का सैलाब, शहर की सड़कों पर बिखरा अबीर गुलाल, इत्रमय हुई बयार
ऽ दस दिन के श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ, शहरभर में बिखरी फाग की उमंग
ऽ श्री मनःकामेश्वर मंदिर से जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम मंदिर तक छाया आस्था का रंग
ऽ शिव तांडव पर झूमे शोभायात्रा संयोजक अजय कुमार गर्ग अवागढ़, राम दरबार की सांसद राजकुमार चाहर ने उतारी आरती
आगरा। फाल्गुन की बयार भी महक उठी जब गाजे-बाजे और ढोल ताशों के साथ भक्तों ने खेली श्याम बाबा संग होली। हवा में उड़ता गुलाल, तोप से फूटतीं गुलाब की पंखुड़ियां, हाथों में निशान और कलश लिये भगवा परिधानों में भक्त और अपनी शानदार प्रस्तुतियां देते कलाकार। ये अलौकिक दृश्य बना जब श्रीखाटू श्याम नगर भ्रमण को अपनी शोभायात्रा में निकले। श्याम बाबा की शोभायात्रा में सम्मलित होने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा से हुआ।
श्रीमनः कामेश्वर मंदिर पर श्याम बाबा के डोले की आरती पंडित जुगल किशोर श्रोतिया और श्री लंगड़े की चैकी हनुमान मंदिर के महंत गोपी गुरु ने उतारी। मेयर हेमलता दिवाकर ने बाबा का आशीर्वाद लिया। बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर और केंद्र राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर ने राम दरबार झांकी की आरती उतारी।
घोड़े और ऊंट शोभायात्रा की अगवानी कर रहे थे।
सर्व प्रथम गणपति जी की झांकी के साथ बिहारी जी, गिर्राज जी, कैला माता, श्री मनःकामेश्वर आदि देव-देवताओं की 27 झांकियां श्रीश्याम बाबा के डोले में चल रही थीं। पुणे से आये शिव गर्जना बैंड सहित श्याम बैंड, सुधीर बैंड व अन्य बैंडों की स्वरलहरियों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शोभायात्रा संयोजक अजय अवागढ़ शिव तांडव पर भक्ति में सराबोर हो जमकर झूमे। रावत पाड़ा, जौहरी बाजार, किनारी बाजार, सुभाष बाजार, कचहरी घाट, छत्ता बाजार, बेलनगंज, भैरों बाजार होते शोभायात्रा जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर पहुंची। जहां-जहां से भी श्याम बाबा की शोभायात्रा गुजरी लोग छत, दुकान, कमरों की खिड़कियों से दर्शन पाने को आतुर नजर आये। शोभायात्रा का 100 से अधिक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में बेलनगंज तिकोनिया से 501 कलश लिये महिलाएं सम्मलित हुईं। श्याम बाबा के मेवा श्रंगारित डोले की आरती उतारने को लोगों की आस्था ललायित दिखी। पूरी यात्रा में केसर चंदन, अबीर, गुलाब जल और इत्र की वर्षा होती रही।
शिव गर्जना बैंड की गूंजी गर्जना
श्री श्याम फागुन महोत्सव शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण पुणे का शिव गर्जना बैंड रहा। बैंड की गर्जना कुछ इस तरह थी कि जो जहां खड़ा था वहीं बस झूमने लगा। बैंड में शामिल बालिकाओं और महिलाओं के करतब देख हर कोई हतप्रभ रह गया। काली का अखाड़ा के सदस्यों ने मार्ग में तलवार बाजी के करतब दिखाए।
मातंगी टावर पर हुआ भव्य स्वागत
जीवनी मंडी चैराहा स्थित मातंगी टावर पर गुलाल की आतिशबाजी, प्रसादी और ठंडाई के साथ हेमेंद्र अग्रवाल द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यहां जबलपुर, पुणे से आये कलाकारों ने विशेष प्रस्तुतियां दीं। हर्बल गुलाल की वर्षा के साथ फागोत्सव की शुभकामनाएं दी गयीं। शोभायात्रा के समापन के बाद मंदिर में श्याम बाबा की महाआरती की गयी। कचहरी घाट पर पंडित जुगल किशोर श्रोतिया के नेतृत्व में पांच ब्राह्मणों द्वारा महा आरती की गई।
ये हुए शोभायात्रा में सम्मलित
शोभायात्रा संयोजक अजय कुमार गर्ग अवागढ़, श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास गोयल, हेमेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, अनूप, आकाश, पंकज, सीमा अग्रवाल, ज्योति, उषा, शिप्रा, दीपिका, अंजना, बबिता आदि सम्मलित हुए। 10 व्यवस्था प्रमुख बनाए गए थे जिनके साथ 21-21 सदस्यों का दल शोभायात्रा की व्यवस्थाएं संभाल रहा था।
ये रहे स्वागतकर्ता
श्री श्याम सेवक परिवार समिति, श्री श्याम सेवादार परिवार, श्री राम लीला कमेटी, श्री जगन्नाथ रथ यात्रा ट्रस्ट, श्री सराफा कमेटी, बुलियन एसोसिएशन, आगरा सराफा मैन्युफैक्चर एसोसिशन, श्री सराफा स्वर्णकार कमेटी, श्री गिर्राज जी सेवा मंडल, आगरा कॉल्डस्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन, आगरा लोहा व्यापारी एसोसिएशन, आगरा व्यापार मंडल, श्री गिरीराज सेवक मंडल परिवार, मंगलमय परिवार, आगरा फर्नीचर एसोसिएशन, प्रशांत अग्रवाल, संजय बाबू, धनकुमार जैन, मनोज गुप्ता, नीतेश अग्रवाल, सुशील चैहान, विशाल, विकास, विपिन, सुनील अग्रवाल, अंबिका प्रसाद, सुधीर शर्मा, रिकी शर्मा, विपिन बंसल, दिनेश अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, राधेश्याम चैधरी, मनोहरलाल दौलतराम गर्ग, मातंगी ग्रुप ऑफ कंपनीज, संजय अग्रवाल, मनीष गोयल।
प्रथम पूज्य गणेश एवं शिव बारात ने की अगुवाई
बैंड बाजे संग उंट और घोड़ों की अगुवाई में प्रथम पूज्य गणेश जी की सवारी और अघोरियों से सज्जित शिव बारात ने शोभायात्रा की अगुवाई की। 8 बाइ 14 फुट के विशाल नंदी को देखने के लिए लोगों में जैसे होड़ सी लगी रही। बाहुबली हनुमान जी की वानर सेना, श्रीराम दरबार, बांके बिहारी जी, कैला माता की आकर्षक झांकियां भक्तों को आकर्षित कर रही थीं। शोभायात्रा के आरंभ से लेकर विश्राम तक हर ओर बस खाटू श्याम बाबा के जयकारे गूंजते रहे।
हजारों निशान लेकर नंगे पांव चले भक्त
श्रीखाटू नरेश जी, मोरपंख, बांसुरी, श्रीकृष्ण की आकर्षक कृतियों से हजारों निशान हाथों में लिये भक्त नंगे पांव ही श्री मनः कामेश्वर मंदिर से जीवनी मंडी श्रीखाटू श्याम जी मंदिर तक नाचते गाते हुए चले। हर भक्त के मुख पर खाटू श्याम जी के जयकारे थे। श्याम बाबा के भक्तों में महिलाओं की संख्या भी खूब थी। मंदिर पर शोभायात्रा के विश्राम के साथ निशानों को श्याम बाबा को अर्पित किया गया।
ये है रंगीलो फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम
श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि 24 मार्च तक प्रतिदिन मंदिर श्याम बाबा की विशेष होली होगी। सायं 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक विभिन्न प्रकार से होली खेल फाल्गुन महोत्सव मनाया जाएगा।
16 मार्च− मेहंदी की होली
17 मार्च− फलों की होली
18 मार्च− टाफी की होली
19 मार्च− लठमार होली एवं गोपी बधाई महोत्सव
20 मार्च− एकादशी तिथि पर भजन संध्या
21 मार्च− चंदन की होली
22 मार्च− मेवे की होली
23 मार्च− इत्र की होली
24 मार्च− फूलों की होली