आगरा। देश के वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती को शिवसैनिकों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर शिव सैनिकों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस जयंती को मनाने के लिए शिवसैनिक बालूगंज पर एकत्रित हुए जहां पर सभी लोगों ने प्याऊ लगाकर लोगों को पेयजल पिलाकर इस जयंती को मनाया तो उसके बाद विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई।
इस शोभायात्रा के दौरान महाराणा प्रताप के चित्र पर शिवसैनिक जिला अध्यक्ष वीनू लवानिया ने माल्यार्पण किया और उसके बाद विशाल शोभायात्रा की शुरुआत की गई। इस शोभायात्रा में महाराणा प्रताप की सेना को दर्शाया गया साथ ही कई झांकियां समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और हिंदुत्व का संदेश देती हुई नजर आई। यह विशाल शोभायात्रा बालूगंज से शुरू हुई जो विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए शिवसेना कार्यालय पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर शिवसेना जिला अध्यक्ष वीनू लवानिया का कहना था कि आज वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है। शोभा यात्रा के माध्यम से उनकी सेना और उनके कौशल को दर्शाया गया है। उनका कहना था कि आज ही के दिन 1540 ईस्वी में महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था जिन्होंने मुगल शासकों से लोहा लिया। मुगलों से लोहा लेते हुए काफी समय उन्हें जंगल में बिताना पड़ा और जिंदा रहने के लिए घास की रोटियां तक वीर सपूत महाराणा प्रताप ने खाई थी। अंत में विजय इस वीर सपूत की हुई महाराणा प्रताप ने मुगलों को खदेड़ दिया और विजय श्री हासिल की। आज सभी शिवसैनिकों ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प भी लिया है।