Home » दृष्टिबाधित बच्चों के साथ जन्मदिवस मनाकर बांटी खुशियां

दृष्टिबाधित बच्चों के साथ जन्मदिवस मनाकर बांटी खुशियां

by admin
Shared happiness by celebrating birthday with visually impaired children

आगरा। श्री कृष्णा जन कल्याण समिति ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ जन्मदिवस मनाकर बांटी खुशियां।

श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्लम एरिया के बच्चों के साथ मिलकर जन्मदिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत आगरा टीम द्वारा कालिंदी विहार स्थित आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ जन्मदिवस मनाया गया। बच्चों को सप्रेम खाना खिलाकर, मिठाई, समोसे, फ्रूटी वितरत कर जन्मदिवस मनाया गया।

इसी क्रम में हैदराबाद टीम द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भोजन कराया गया व राशन वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा, मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा, सदस्य अंकित शर्मा, अंशुल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

संस्था अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि इन बच्चों के साथ अपने जन्मदिन की खुशी बांटने में जो खुशी मिली है उस खुशी को वह अपने शब्दो में व्यक्त नहीं कर सकते। अरुण शर्मा ने बताया कि वह अपने घर में होने वाले फंक्शन चाहे शादी सालगिरह हो या जन्मदिन, वह किसी नेक कार्य को करके ही मनाते हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment