Home » शहीद कौशल की बेटी अपूर्वा का छलका दर्द, भारत सरकार से की ये मांग

शहीद कौशल की बेटी अपूर्वा का छलका दर्द, भारत सरकार से की ये मांग

by pawan sharma

आगरा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए कहरई के लाल के अंतिम संस्कार के दौरान आम जनमानस में आक्रोश और गुस्सा देखने को मिला। हर व्यक्ति की आंख नम थी तो चारों ओर गमहीन माहौल था। लोग शहीद को श्रद्धांजलि जरूर दे रहे थे लेकिन पाकिस्तान को जवाबी कार्यवाही की भी मांग उठा रहे थे। इस बीच शहीद कौशल कुमार रावत की बेटी अपूर्वा ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की।

शहीद की बेटी अपूर्वा ट्रेनी पायलट है जिन्होंनेे प्रेस के माध्यम से भारत सरकार से कहा कि अब बस बहुत हुआ। कब तक हमारे पिता-भाई का साया हुई उठता रहेगा और कब तक आतंकियों के हमले में एक माँ विधवा होती रहेगी। अब हर शहीद के परिजन की मांग है कि मौत का बदला मौत से लिया जाय, खून का बदला सिर्फ खून से लिया जाए। भारत सरकार को जल्द ही इस पर फैसला लेना चाहिए। क्योकि अभी तक एक साथ 40 जवान शहीद हुए है आगे हो सकता है कि यह घटना 80 में बदल जाये। इससे पहले सरकार को जवाबी कार्यवाही करनी चाहिए।

इतना ही नही शहीद कौशल की बेटी अपूर्वा ने भारत सरकार से मांग की है कि सरकार आर्मी और सीआरपीएफ के बीच के अंतर को तुरंत खत्म करे जिससे आर्मी और सीआरपीएफ को बराबरी का दर्जा और सम्मान मिल सके।

Related Articles

Leave a Comment