
मथुरा। थाना कोतवाली के अंतर्गत भरतपुर गेट पुलिस चौकी के मनोहरपुरा बजरिया के रहने वाले लल्लू पहलवान पुत्र नन्हे पहलवान के घर में कल लड़की की शादी थी। घर में ताले लगाकर सभी लोग शादी कोे लेकर मैरिज होम में थे तभी अचानक रात को करीब 3:00 बजे पडोसी का फोन आया कि आपके घर में चोर घुस आए हैं।
घटना की जानकारी होते ही सारे परिवारीजन अफरा-तफरी में घर लौट आए तो उन्हें बाहर मेन गेट का ताला टूटा मिला। परिवार के लोग जैसे ही अंदर पहुचे तो उनके होश उड़ गए। अंदर कमरे में रखी अलमारी की तिजोरी टूटी हुई थी। जिसे किसी हथियार से तोड़ा गया था। इस तिजोरी से करीब 4 तोले सोना जिसमें चयन और अंगूठियां थी और करीब 500 ग्राम चांदी और एक लाख रुपया नकदी को अज्ञात चोर ले गए।
शादी से पहले घर में चोरी की वारदात ने परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन गौतम मौके पर पहुँच गए और घटना की पूरी जानकारी लेते हुए छानबीन भी की। इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज विपिन गौतम ने जल्द से जल्द चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया।
Be the first to comment