आगरा। बुधवार दोपहर को बीजेपी नेता गोविंद चाहर के नेतृत्व में दर्जनों क्षेत्रीय लोग सेवला टेम्पो स्टैंड पार्किंग टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कराने की मांग को लेकर नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचे। गोविंद चाहर ने कहा कि पहले मधुनगर चौराहे पर टेम्पो पार्किंग के नाम पर नगर निगम का ठेका था जिस की आड़ में टेम्पो वालों का शोषण होता था। वहाँ से बीजेपी नेताओं के विरोध के कारण ठेका बंद हो गया।
समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि अब कुछ लोगों की मिलीभगत से नगर निगम सेवला पर पार्किंग स्टैंड टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर रहा है जबकि सेवला पर पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह भी नहीं है। जहाँ जगह का चिन्हांकन हुआ है वहाँ क्षेत्रीय लोगों की पक्की दुकाने बनी है। नगर निगम कुछ लोगों की मिलीभगत से सेवला पर टेम्पो स्टैंड पार्किंग का ठेका उठाना चाहता है। पार्किंग ठेका की वजह से टेम्पों वालों का शारीरिक एवं मानशिक शोषण किया जाएगा। सेवला क्षेत्र शांतिप्रिय क्षेत्र है। टेम्पो स्टैंड ठेका की वजह से क्षेत्र का माहौल खराब होगा। गुंडागर्दी बढ़ेगी।मार्किट के व्यापारियों को भी व्यापार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इन सब समस्याओं से नगर निगम अधिकारियों को अवगत कराया।
अपर नगर आयुक्त के बी सिंह को शिकायती पत्र दे कर गोविंद चाहर ने माँग की कि टेम्पो स्टैंड पार्किंग टेंडर प्रक्रिया निरस्त हो। हम इसका विरोध करते हैं। अपर नगर आयुक्त ने आश्वाशन दिया कि टेंडर प्रक्रिया की जांच करके निरस्त की जाएगी।
इस मौके पर गोविंद चाहर, सूरजभान त्यागी, बेनी सिंह,ब्रजमोहन, कुमरपाल, कुशलपाल,अनिल, भगवान सिंह, महाराज सिंह कुशवाह, सुनील आदि लोग थे।