Home » इस रुट पर जल्द दौड़ेगी सेमी हाई स्पीड ट्रेन, 160 किमी प्रति घंटा की है रफ्तार

इस रुट पर जल्द दौड़ेगी सेमी हाई स्पीड ट्रेन, 160 किमी प्रति घंटा की है रफ्तार

by admin
Semi high speed train will run soon on this route, the speed is 160 km per hour

आगरा। अगर ट्रॉयल में सब कुछ सही रहा तो जल्दी लो 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन में देशवासी सफर करते हुए नजर आएंगे। इस समय दिल्ली से झांसी रूट पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल चल रहा है। दिल्ली से झांसी रूट के रेलवे ट्रैक पर ट्रायल के रूप में दौड़ रही सेमी हाई स्पीड ट्रेन का ट्रॉयल RDSO की टीम के नेतृत्व में चल रहा है। जिसकी जानकारी आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने दी।

पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार इस समय मेक इन इंडिया मुहिम को बढ़ावा दे रही है। इसी मुहिम के चलते देश में पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन बनी है जिसकी रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की है। यह ट्रेन मेट्रो की तरह इलेक्ट्रिक लाइन पर चलेगी और इसे खिंचने के लिए लोकोमोटिव की भी कोई जरूरत नहीं होगी।

हाई स्पीड के अलावा इसमें गति परिवर्तन भी होगा और लोगों का समय भी बचेगा। सेमी हाई स्पीड ट्रेन जल्दी किसी प्रीमियम शताब्दी ट्रेनों में से किसी एक की जगह लेगी। 16 कोच वाली यह ट्रेन लगभग 100 करोड़ की लागत से तैयार की गई है। इसमें चेयर कार की सिटिंग व्यवस्था भी है।

आगरा रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि कई दिनों से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रेलवे ट्रैक पर इस ट्रेन का ट्रायल चल रहा है। इस ट्रॉयल से जहां रेलवे ट्रैक की स्थिति का पता चल सकेगा तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से इस गति के दौरान कोई दिक्कत तो नहीं आएगी, इसका भी पता लगाया जा रहा है। क्योंकि ट्रेन के परिचालन और संचालन से पहले ट्रेन की रफ्तार और सुरक्षा दोनों आती जाती है। ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा तो जल्दी देशवासी सेमी हाई स्पीड ट्रेन में सफर करेंगे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles