Home » स्व. जगन जी को श्रद्धांजलि देते हुए महापौर नवीन जैन ने की ये तीन बड़ी घोषणा

स्व. जगन जी को श्रद्धांजलि देते हुए महापौर नवीन जैन ने की ये तीन बड़ी घोषणा

by pawan sharma

आगरा। पांच बार के विधायक स्व. जगन प्रसाद गर्ग का नाम शहरवासियों के जहन और दिल मे हमेशा जिंदा रहे इसके लिए महापौर नवीन जैन ने विधायक जगन प्रसाद गर्ग की स्मृति में तीन घोषणाएं की है। महापौर नवीन जैन नगर निगम के माध्यम से मदिया कटरा चौराहे पर जगन जी की प्रतिमा लगाए जाने, मदिया कटरा मार्ग का नाम उनके नाम पर रखे जाने और मदिया कटरा चौक को जगन चौक रखे जाने की घोषणा की। महापौर ने यह तीनों घोषणा उस समय की जब कमलानगर स्थित अग्रसेन सेवा सदन में स्व. जगन प्रसाद गर्ग को श्रद्धांजलि दी जा रही थी।

श्रद्धांजलि सभा में पहुँचे महापौर ने स्व. जगन प्रसाद गर्ग को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके व्यक्तित्व पर अपने विचार रखते हुए यह तीनों घोषणाएं की। इस दौरान समाज के सैकड़ो लोग मौजूद थे। महापौर की ओर से की गई तीनो घोषणाओं से समाज के लोग उत्साहित दिखे और महापौर को धन्यवाद भी किया।

महापौर नवीन जैन का कहना था कि जगन प्रसाद गर्ग का इस दुनिया से यूही चले जाना किसी के गले नही उतर रहा है लेकिन यह सच भी है तो लोग इसे झुठला भी नही पा रहे हैं। लगातार सामाजिक संस्थाओं और समाज की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जगह जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। राजनीति में मौजूद लोग उनसे प्रेरणा लेकर राजनीति करे और लोगों के दिलो में जिंदा रहे, इसलिए यह तीन घोषणाएं की है।

श्रदांजलि सभा में मौजूद समाज के लोगों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 22 साल विधायिका चलाने के दौरान उनका एक भी विरोधी नही है। हर गरीब व्यक्ति की मदद करना, क्षेत्र में विकास कार्य करना यही उनकी प्रवत्ति रही। ऐसा विधायक पार्टी को नही मिल सकता है। आज महापौर ने उनकी प्रतिमा लगाए जाने उनके नाम पर मार्ग का नाम रखकर उनके नाम और सम्मान को जीवित रखने की कवायद की है।

Related Articles

Leave a Comment