Home » केनरा बैंक के महिला उद्यमी प्रकोष्ठ में स्वरोजगारी महिलाओं को सम्मानित किया गया

केनरा बैंक के महिला उद्यमी प्रकोष्ठ में स्वरोजगारी महिलाओं को सम्मानित किया गया

by admin

आगरा। केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में महिला उद्यमी प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई जिसमें स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लघु स्वरोजगारी महिलाओं को सम्मानित किया गया।

एमजी रोड नेहरू नगर स्थित केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केनरा बैंक के मंडल प्रबंधक मनोज कुमार झा ने उपस्थित उद्यमी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी अधिकाधिक महिलाओं को ऋण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरी गरीब महिलाएं अब स्वरोजगारी बनकर सम्मान व स्वाभिमान से जीने लगी हैं। उन्होंने प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दर्जनभर महिला उद्यमियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

केनरा बैंक के वित्तीय साक्षरता केंद्र के प्रभारी राम सेवक ने अपने संबोधन में कहा कि वित्तीय जागरूकता के कारण महिलाओं ने अपने जीवन को आर्थिक रूप से समुचित व्यवस्थित कर लिया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रबंधक अमित रंजन ने की और संचालन केनरा बैंक अधिकारी पिंकी कुमारी ने किया। परियोजना समन्वयक दुर्वेश सिंहानियां ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सौभाग्य, वंशिका, श्रद्धा, आश्वासन, उमंग इत्यादि स्वयं सहायता समूहों से जुडीं तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।

Related Articles