Home » पेपर दे कर लौट रहे परीक्षार्थी ये देखकर हुए हैरान, कॉलेज प्रशासन ने भी नहीं की कोई मदद

पेपर दे कर लौट रहे परीक्षार्थी ये देखकर हुए हैरान, कॉलेज प्रशासन ने भी नहीं की कोई मदद

by admin

आगरा। मंगलवार सुबह से ही आगरा कॉलेज में बीपीएड पेपर होने की वजह से छात्र-छात्राओं का जमावड़ा लगा हुआ था। इस परीक्षा को कराने के लिए कॉलेज प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं कर रखी थी लेकिन परीक्षा के दौरान मोबाइल अंदर ले जाने की इजाजत परीक्षार्थियों को नहीं थी और उनके मोबाइल एवं कीमती सामान जमा करने की व्यवस्था थी। जिसके कारण कई परीक्षार्थियो ने कॉलेज के अंदर ही खड़े अपने टू व्हीलर की डिग्गी में रख दिए और पेपर देने चले गए।

लेकिन पेपर देकर जैसे ही परीक्षार्थी अपने वाहनों पर पहुँचे तो उनके पसीने छूट गए। परीक्षार्थियों के वाहनों की डिग्गिया टूटी हुई थी और उनका कीमती सामान जैसे मोबाइल एवं पर्स दोनों ही चोरी हो चुके थे। उन्होंने देखा कि उनके गाड़ियों की डिग्गी का लॉक तोड़कर सारा सामान गायब हो चुका था। यह देख कर छात्र एवं छात्राएं हक्के-बक्के रह गए जिसकी शिकायत उन्होंने प्रिंसिपल एवं कॉलेज प्रशासन से की।

आगरा कॉलेज प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और यह बात कह कर टाल दी कि आप को नियमानुसार मोबाइल एवं पर्स लाने की कोई जरूरत नहीं है फिर भी आप लोग कीमती चीजों को अपने साथ लेकर आते हैं। मोबाइल और पर्स चोरी पर हमारी जिम्मेदारी नहीं है। आप वाइस चांसलर से मिल सकते हैं।

तीन-चार Activa के लॉक तोड़े गए हैं और मोबाइल और पैसे मिलाकर लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद था।

खबर लिखे जाने तक FIR की कोई सूचना नहीं है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि वह सभी आगरा के बाहर से है। अपने घरवालों से कैसे कांटेक्ट करेंगे और अपने घर कैसे वापस जाएंगे क्योंकि उनके पास जो पैसे और मोबाइल थे वह  चोरी में चले गए। इस घटना पर कॉलेज प्रशासन अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Leave a Comment