आगरा। कासगंज में तिरंगा यात्रा पर हमले के बाद शहीद हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चंदन गुप्ता को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने पूरे प्रांत में तिरंगा यात्रा निकालने का संकल्प लिया है ।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मनोज जी के आह्वान पर आगरा मथुरा फिरोजाबाद सहित पूरे ब्रज प्रांत में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठन तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। आगरा में यह तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक से शुरू होगी जिसमें हजारों की संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोग हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का नारा लगाते हुए एम जी रोड़ पर कलेक्ट्रेट की ओर कूच करेंगे ।
इस दौरान एम जी रोड पर एक साइड ही वाहन चल पाएंगे । इतना ही नहीं आगरा के अलावा विश्व हिंदू परिषद ने कासगंज एटा पीलीभीत मैनपुरी बरेली में भी तिरंगा यात्रा निकालने का संकल्प लिया है ।
साथ ही साथ विश्व हिंदू परिषद ने यह भी ऐलान कर दिया है कि भारत में रहकर तिरंगे यात्रा निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है ।
यानि विश्व हिंदू परिषद बिना अनुमति के तिरंगा यात्रा निकालने जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मनोज का कहना है तिरंगे को लेकर शहीद होने वाले चंदन गुप्ता की शहादत को व्यर्थ नहीं होने दिया जाएगा ।
पर अब देखना होगा कि आगरा के एम जी रोड पर निकलने वाली तिरंगा यात्रा क्या स्थिति बनती है।