आगरा। कैमरे के सामने दिखने वाली ये महिला राधा कुशवाहा है जो जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला इलाके में रहती है। राधा का अपने पति से कई दिनों से विवाद चल रहा है और न्यायालय ने राधा को ससुराल में रहने के आदेश जारी किए हैं।
राधा का आरोप है कि ससुराल के लोग पुलिस से मिलकर जबरन समझौता कराना चाहते हैं। यही वजह है कि ससुराल के लोग पुलिस को साथ में लेकर आधी रात को आते हैं और पीड़िता के साथ गाली-गलौज करते हैं। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देख सकते हैं कि दो पुलिसकर्मी पीड़िता के विपक्षियों के साथ में आते हैं। गाली गलौज करते हैं और चले जाते हैं।
न्याय की गुहार को लेकर पीड़िता अधिकारियों के चक्कर काट रही है और पुलिस पीड़िता को न तो न्याय दे पा रही है और ना ही विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही कर पा रही है। इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने को राजी नहीं है।