Home » देखिये क्या हुआ जब एसिड अटैक सर्वाइवर्स पहुंची एसिड अटैक पर बनी फ़िल्म ‘छपाक’ देखने

देखिये क्या हुआ जब एसिड अटैक सर्वाइवर्स पहुंची एसिड अटैक पर बनी फ़िल्म ‘छपाक’ देखने

by admin

आगरा। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक शुक्रवार रिलीज हो रही थी। आगरा के कई मल्टीप्लेक्स में छपाक रिलीज होने पर विरोध होने की आशंका के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया। इस विरोध के बीच एसिड पीड़ितों का उत्साह बिल्कुल भी कम नही दिखा।

फ़िल्म छपाक को देखने के लिए एसिड अटैक पीड़िताओं के साथ कई महिला संगठन भी गोल्ड सिनेमा मल्टीप्लेक्स पहुँचे। महिला संगठनों ने एसिड अटैक पीड़िताओं को गुलाब के फूल और कानों के बुंदे देकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर महिला संगठनों ने एसिड पीड़िताओं के साथ एसिड अटैक पर बनी फिल्म छपाक को देखने की अपील की और फिल्म को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों से दूर रहने को कहा।

एसिड अटैक पीड़ितों का कहना था कि छपाक फिल्म का विरोध का ऐलान करने वाले संगठन भले ही इसका विरोध करे लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि यह फ़िल्म दीपिका पादुकोण पर नही बल्कि एसिड अटैक पीड़िताओं पर आधारित है। इस हादसे के बाद उनकी जिंदगी से लोगों को रूबरू कराने की कोशिश है। इसलिए इसे राजनीतिक रंग न दिया जाए। आज एसिड अटैक पीड़िता छपाक मूवी देखने आई है और इस मूवी में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जिस तरह से एसिड अटैक पीड़िता की जिंदगी जी है और उनकी लड़ाई लड़ते हुए बिंदु रखे हैं उन्हें देखकर वो उत्साहित हैं और इससे उन्हें बल मिला है।

जहां एक तरफ छपाक मूवी के विरोध प्रदर्शन के ऐलान के बाद जगह-जगह पुलिस बल तैनात था तो वहीं एसिड अटैक पीड़िता बिना हिचकिचाहट के फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की छपाक मूवी देखने सिनेमा घर पहुंची और लोगों से इस मूवी को जरूर देखने की अपील की, साथ ही सभी से एसिड अटैक करने वाले लोगों के खिलाफ खड़े होकर उन्हें समाज से ही बहिष्कार किए जाने पर जोर दिया।

Related Articles